पूर्णिया, अगस्त 19 -- हरदा, एक संवाददाता। नगर प्रखंड अंतर्गत समाजसेवा संगठन गोआसी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिन्हा ने की। बैठक में मुख्य रूप से निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम 'एयरपोर्ट गोआसी पूर्णिया रखने की मांग उठाई गई। साथ ही संगठन के सदस्यों ने कहा कि जिन किसानों की जमीन एयरपोर्ट निर्माण में अधिग्रहित हुई है, उनके घरों से एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी, विशेषकर चतुर्थवर्गीय पद पर बहाल किया जाए। युवाओं को खेल की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए फुटबॉल व क्रिकेट मैदान का सौंदर्यीकरण और संसाधन उपलब्ध कराने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सचिव पूर्णेंदु सिंह माधव, उपाध्यक्ष पंकज कुमार यादव, जवाहर गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद साह, रामनारायण यादव, भोला मेहता सहित कई लोगों ने कहा कि चूंकि एयरपोर्ट का निर्माण गोआसी मौजा...