प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहली बारिश में जलभराव की स्थिति ने अफसरों को डरा दिया है। ड्रेनेज सिस्टम पूरा न होने से अभी केवल प्रवेश के पास जलभराव की स्थिति बनी लेकिन यही हाल रहा तो तेज बारिश में परिसर के अंदर तक पानी भरने का खतरा बना हुआ है। बीते बुधवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की सिविल लाइंस में हुई बैठक में ड्रेनेज सिस्टम का मुद्दा उठा था। हैरानी की बात यह रही कि संबंधित विभाग यानी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुआ। इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये से नाराज समिति के अध्यक्ष और सांसद प्रवीण पटेल ने तत्काल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया था। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि एयरपोर्ट जैसी संवेदनशील और अंतरराष्ट्रीय महत्व की जगह पर इस तर...