अलीगढ़, फरवरी 20 -- अभी करीब 27 हेक्टेयर है एयरपोर्ट का क्षेत्रफल धनीपुर एयरपोर्ट वर्तमान में क्षेत्रफल करीब 27 हेक्टेयर (69.28 एकड़) में है। व्यस्ततम समय में यहां एक साथ अधिकतम 100 यात्रियों को सुविधा दी जा सकती है। प्रतिवर्ष एक लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम है। इसमें विमानों के लिए दो पार्किंग वे के साथ एक एप्रन है। एयरपोर्ट पर सभी यात्री सुविधाओं जैसे चार चेक इन काउंटर, दो बैगेज एक्स-रे मशीन, एक कन्वेयर बेल्ट, दिव्यांगजनों के लिए पहुंच सुविधाएं और 100 कारों के लिए कार पार्क सुविधा है। मौजूदा रनवे की चौड़ाई 25 मीटर व लंबाई 1488 मीटर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...