लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों के चेहरों पर चिंता साफ झलकी। दिन में तीन बजे के बाद एयर इंडिया के एयरपोर्ट टर्मिनल-3 स्थित काउंटर पर पूछताछ करने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई। देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार पूछताछ करने वालों में यात्रियों के अलावा ज्यादातर उनके परिवारीजन थे जो किसी को एयरपोर्ट तक छोड़ने आए थे। अहमदाबाद में हादसा कैसे हुआ, क्या विमान सुरक्षित हैं, विमानों की तकनीकी जांच कितने समय में होती है...जैसे सवालों का जवाब देते हुए काउंटर के कर्मचारी भी आजिज आ गए। कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि पिछले दिनों एमपी के पूर्व सीएम और एक सांसद ने एयर इंडिया की घरेलू फ्लाइट में सीटें टूटी होने, फुटरेस्ट टूटे होने के पोस्ट किए थे। क्या एयरलाइंस के विम...