लखनऊ, सितम्बर 30 -- चौधरी चरण सिंह इंटरनेशन एयरपोर्ट और कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में सरोजनीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आईपी एड्रेस से पता लगा रही की ईमल कहां से भेजा गया है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर विपुल कुमार के मुताबिक 28 सितंबर को एयरपोर्ट के आधिकारिक ईमेल पर एक संदेश प्राप्त हुआ। उसमें अमौसी एयरपोर्ट, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अन्य हवाई अड्डों व कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। विपुल कुमार ने सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव राम प्रजापति के मुताबिक जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...