नई दिल्ली, जुलाई 28 -- जो युवा एक शानदार सस्थान के साथ अपने कार्य अनुभवों को और भी बेहतर बनाना चाह रहे हैं तो उ एक सुनहरा मौका आया है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने अप्रेंटिस पदों पर 197 वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और 11 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस के पद शामिल हैं। ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा की मांग की गई है, जबकि ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आईटीआई या एनसीवीटी प्रमाणपत्र अनिवार्य है। यह डिग्री/प्रमाणपत्र AICTE और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थानों से होना चाहिए। आयुसीमा की बात क...