पूर्णिया, सितम्बर 3 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी साल में एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पीएम की 15 सितंबर को पूर्णिया में रैली है। यहां से वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही राज्य को नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, नई रेल लाइन समेत कई प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट एवं सदर थाना क्षेत्र के शीशाबाड़ी चौक स्थित एसएसबी कैंपस में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान सेवा की विधिवत शुरुआत करेंगे। एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है। 5 सितंबर तक अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। दूसरे अन्य निर्माण कार्यों को भी 10 सितंबर तक पूरा करने का...