नई दिल्ली, फरवरी 9 -- जियो और एयरटेल के बीच कड़ी टक्कर चलती है। दोनों कंपनियां यूजरबेस को बढ़ाने के लिए कई जबर्दस्त प्लान ऑफर कर रही हैं। यूजर्स को ये कंपनियां बेस्ट बेनिफिट वाले तगड़े प्लान ऑफर कर रही हैं। अगर आप खूब सारा डेटा और ओटीटी बेनिफिट वाले प्लान की तलाश में हैं, तो भी इन कंपनियों के पास ऑप्शन की कमी नहीं है। नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले प्लान की जहां तक बात है, तो जियो के पास एयरटेल से 200 रुपये सस्ता एक धांसू प्लान मौजूद हैं। जियो का यह प्लान 300जीबी डेटा के साथ आता है। इसमें अमेजन प्राइम लाइट और जियो सिनेमा का भी ऐक्सेस दिया जा रहा है। एयरटेल का प्लान भी जियो से कम नहीं है। बेनिफिट्स के मामले में यह भी जियो को कड़ी टक्कर देता है। हम बात कर रहे हैं, जियो के 1549 रुपये और एयरटेल के 1749 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की। आइए डीटेल मे...