नई दिल्ली, मई 13 -- जियो और एयरटेल में कड़ी टक्कर चलती है। दोनों कंपनियां यूजर बेस को बढ़ाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर कर रही हैं। इसका सीधा फायदा यूजर को होता है। जियो के प्लान बेनिफिट्स और कीमत के मामले में आमतौर पर दूसरी कंपनियों से थोड़े किफायती होते हैं। जियो का 749 रुपये वाला प्लान इन्हीं में से एक है। यह प्लान एयरटेल के 799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को कड़ी टक्कर देता है। जियो, एयरटेल के 50 रुपये सस्ते प्लान में ज्यादा डेली डेटा के साथ 20GB एक्सट्रा डेटा फ्री दे रही है। वहीं, एयरटेल का प्लान डेली डेटा के मामले में जियो के थोड़ा पीछे है। हालांकि, वैलिडिटी के मामले में एयरटेल का यह प्लान जियो से आगे है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।जियो का 749 रुपये वाला प्लान जियो का यह प्लान 72 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इ...