नई दिल्ली, अगस्त 7 -- Airtel Block deal: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी-भारती एयरटेल के प्रमोटर्स शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए बड़ी हिस्सेदारी बेचेंगे। जानकारी के अनुसार एयरटेल के प्रमोटर 9310 करोड़ रुपये (1.06 अरब डॉलर) तक के शेयर बेचने की तैयारी में हैं। प्रस्तावित ट्रांजैक्शन प्रमोटर समूह की इकाई, इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट द्वारा किया जाएगा।5 करोड़ इक्विटी शेयर इस शेयर बिक्री में 5 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल होंगे, जो कंपनी के कुल इक्विटी आधार का लगभग 0.8% है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,862 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वर्तमान शेयर की कीमत के मुकाबले यह डिस्काउंट प्राइस है। इस मूल्य निर्धारण के आधार पर कुल डील का साइज 9,310 करोड़ रुपये तक जा सकता है। इस डील के लिए जेफरीज इंडिया और जेपी मॉर्गन इंडिया को ज्वाइंट प्लेसमेंट एज...