नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारती एयरटेल के शेयरों में बुधवार को बड़ी हलचल की उम्मीद है। दरअसल, एयरटेल में बड़ा ब्लॉक ट्रेड होने वाला है। इसके तहत प्रमुख प्रमोटर इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (ICIL) लगभग 3.43 करोड़ शेयर बेचेगी। यह ट्रांजैक्शन एक ब्लॉक डील विंडो के माध्यम से होगा। यह हिस्सेदारी एयरटेल की लगभग 0.56% इक्विटी के बराबर है। इस डील का वैल्यू लगभग $806 मिलियन (7195 करोड़ रुपये) है। बता दें कि सितंबर 2025 तक ICIL के पास एयरटेल में लगभग 1.48% हिस्सेदारी है।किस भाव पर होगी डील? एयरटेल की ब्लॉक डील 2,096.7 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर होगी। यह एनएसई पर एयरटेल के शेयर के 2,161.6 रुपये के अंतिम बंद भाव से 3% के डिस्काउंट को दिखता है। टर्म शीट के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज इस बिक्री के लिए एकमात्र प्लेस...