नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Airtel Share Price: दमदार नतीजों का असर आज भारती एयरटेल के शेयरों पर दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर में तेजी दिख रही है। बाजार खुलने के चंद मिनटों के अंदर ही भारती एयरटेल आज का सेंसेक्स टॉप गेनर बन गया है। इसमें 2.42 पर्सेंट की तेजी है और यह 2123.90 रुपये पर पहुंच गया है।कैसे रहे दूसरी तिमाही के नतीजे कंपनी का मुनाफा और राजस्व: भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 89 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 6,791.7 करोड़ रुपये का संयुक्त (consolidated) मुनाफा दर्ज किया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 3,593.2 करोड़ रुपये था। कंपनी का कुल राजस्व 25.7 प्रतिशत बढ़कर 52,145.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 41,473.3 करोड़ रुपये था।भारत में बिजनेस से कमाई कंपनी के भारत वाले बिजनेस का रा...