नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Airtel Share Price: दमदार नतीजों का असर आज भारती एयरटेल के शेयरों पर दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर में तेजी दिख रही है। बाजार खुलने के चंद मिनटों के अंदर ही भारती एयरटेल आज का सेंसेक्स टॉप गेनर बन गया है। इसमें 2.42 पर्सेंट की तेजी है और यह 2123.90 रुपये पर पहुंच गया है। दूसरी ओर इंडस टावर्स के शेयर मंगलवार, 4 नवंबर को बीएसई पर 3.7% चढ़कर 396.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह उछाल प्रमोटर कंपनी भारती एयरटेल को टावर इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी मिलने के बाद आया है। भारती एयरटेल ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजों के साथ एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड की एक विशेष समिति ने इंडस टावर्स में समय के साथ अतिरिक्त 5% हिस्सेदारी खरीदने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कंपनी ने...