नई दिल्ली, फरवरी 18 -- दिग्गज कारोबारी सुनील भारती मित्तल के स्वामित्व वाली एक इकाई ने एयरटेल में 976 मिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार भारती एयरटेल लिमिटेड की संस्थापक इकाई इंडियन कॉन्टिनेंटल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी या 51 मिलियन शेयर 8,485 करोड़ रुपये में बेचे। यह 976 मिलियन डॉलर के बराबर होता है। इनमें से कुछ हिस्सेदारी भारती टेलीकॉम लिमिटेड द्वारा खरीदे गए हैं। इस ट्रांजैक्शन के साथ भारती टेलीकॉम के पास अब एयरटेल का 40.47 प्रतिशत हिस्सा है। बता दें कि भारती टेलीकॉम ने नवंबर में इंडियन कॉन्टिनेंटल इन्वेस्टमेंट से एयरटेल में लगभग 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी।1660.46 रुपये प्रति शेयर पर डील करीब 1660.46 रुपये प्रति शेयर पर हुई इस ट्रेडिंग में अन्य निवेशकों के नाम का खुलासा नहीं...