हरिद्वार, मई 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्रवणनाथ नगर में फोन कंपनी के टावर से उपकरण चोरी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह के मुताबिक श्रवणनाथ नगर में आर्य समाज धर्मशाला की छत पर लगे एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर लगे है। आरोप है कि घटना मंगलवार रात की है, जब अलार्म के माध्यम से साइट डाउन होने की सूचना मिली। मेंटेनेंस का कार्य देख रहे टीनू कुमार मौके पर पहुंचते तो दो युवक टावर से उपकरण नीचे उतारकर भागने की फिराक में थे। उन्हें मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौका पाकर एक आरोपी भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...