मोतिहारी, फरवरी 12 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग में एम.एससी. कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सीनियर और जूनियर विद्यार्थियों के बीच आत्मीयता बढ़ाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मनोरंजक खेलों और संवाद सत्रों का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने छात्रों को आपसी सहयोग और मित्रता के महत्व को समझने का अवसर प्रदान किया। इस दौरान,विभागाध्यक्ष प्रो. प्रणवीर सिंह ने 'गिव रेस्पेक्ट, टेक रेस्पेक्ट का संदेश देते हुए अनुशासन व आपसी सम्मान पर जोर दिया। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रीति वाजपेयी, सहायक प्रोफेसर डॉ. श्याम बाबू प्रसाद, डॉ. कुंदन किशोर रजक, डॉ. बुद्धि प्रकाश जैन व अतिथि व्याख्याता डॉ. एम.डी. अशरफ अयूब ने नवागत विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए प्रेरणादायक संदेश ...