आगरा, सितम्बर 10 -- सहकारिता विभाग का एम पैक्स सदस्यता महाभियान 12 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें 50 हजार नए सदस्य बनाए जाएंगे। सहकारिता मंत्री के आह्वान पर आरंभ किए जा रहे एम-पैक्स सदस्यता महा अभियान 2025 के कुशल संचालन को जिला स्तर पर यूथ हॉस्टल संजय प्लेस प्रदीप भाटी सभापति जिला सहकारी बैंक की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गयी। भाटी ने बताया कि सदस्यता अभियान के अन्तर्गत मात्र 226 रुपये कृषक/अकृषक सदस्यों से जमा करवाकर समिति का सदस्य बनाने एवं मात्र 1000 रुपये जमाकर बैंक की शाखा में खाता खोला जाएगा। सहकारी समितियों के माध्यम से क्षेत्र के कृषकों एवं अन्य द्वारा समिति की सदस्यता प्राप्त करने के बाद ही समिति स्तर से मिलने वाली सुविधाएं मिलेंगी। इन सुविधाओं में 3 प्रतिशत दर पर कृषि ऋण, जनसेवा केंद्र की सुविधा, जन औषधि की सुविधा...