बुलंदशहर, सितम्बर 9 -- जिला सहकारी बैंक एवं सहकारिता विभाग द्वारा एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान 2025 के अंतर्गत मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन मोतीबाग स्थित फार्म हाउस में किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान रहे। अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने संचालन नगेन्द्र नोबिल ने किया। इस दौरान एम-पैक्स सदस्यता अभियान के तहत जिले में न्यूनतम एक लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष विकास चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने अभियान की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक हरीश चन्द्र, डीसीडीएफ के अध्यक्ष अनिल शर्मा, केन्द्रीय उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष गिरिराज...