लखनऊ, अक्टूबर 12 -- एम-पैक्स सदस्यता अभियान की तारीख बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दी गई है। 12 सितंबर से शुरू हुआ अभियान 12 अक्तूबर को समाप्त होना था। प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अभियान की तारीख आगे बढ़ाने की घोषाणा करने के साथ ही बताया कि एक महीने तक चले अभियान में 8.5 लाख नए सदस्य जोड़े गए हैं। जेपीएस राठौर ने बताया कि बीते एक महीने के अभियान में जिला सहकारी बैंकों में एक लाख से ज्यादा खाते खोले गए हैं। इन नए खातों में 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा हुई है। साथ ही 20 करोड़ रुपये की अंशपूंजी भी जमा हुई है। इस तरह से 240 करोड़ रुपये की राशि जिला सहकारी बैंकों में अभियान के दौरान आई है। राठौर ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से हजारों लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। सदस्यता प्रक्रिया आसान और पारदर्शी हुई है। जिलेवार आंकड़े भी उत...