रामपुर, नवम्बर 8 -- जिला पंचायत सभागार में जिले में नवगठित 16 एम पैक्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंध संस्थान लखनऊ के संकाय सदस्य अभिषेक तिवारी ने नव गठित एम पैक्स के संचालक मंडल के अध्यक्ष, सदस्यों, सचिव व अन्य समिति कर्मचारियों को आधारभूत प्रशिक्षण उपलब्ध कराया। प्रशिक्षण में विशेष रूप से मूल व्यवसाय के साथ-साथ अन्य विविधीकरण व्यवसाय बढ़ाने पर जोर दिया गया जिससे कि समिति के व्यवसाय बढ़ने से समिति के लाभ में बढ़ोतरी होगी और प्रति समिति तीन हजार से चार हजार के बीच किसान समिति योजनाओं से लाभान्वित होंगे। इस मौके पर एआर कोआपरेटिव डा. गणेश गुप्ता, उप महाप्रबंधक ज्ञानदेव थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...