मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- सहकारिता विभाग द्वारा एम पैक्स महाअभियान शुरू किया गया है। जिसका उद्देश्य गांव-गांव में साधन सहकारी समिति की संख्या बढ़ाना और किसानों को सरकारी तंत्र से जोड़ना है। अभियान के तहत शनिवार को क्षेत्र के ग्राम डालूपुर की साधन सहकारी समिति पर एम पैक्स महा अभियान का आयोजन जिला सहायक आयुक्त निबंध जितेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में सदस्यता चलाकर किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी विजेंद्र सिंह ने किसानों को समितियों से मिल रहे लाभों की जानकारी दी। कहा कि किसानों को घर बैठे मोबाइल ऐप के माध्यम से समिति से संबंधित सभी जानकारियां मिलेंगी। भाजपा सरकार ने समितियां में नई जान डालने को बजट जारी किया है। सदस्यता अभियान में 50 लोगों को सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर सचिव सोनवीर सिंह, शिव कुमार व अखिलेश यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...