गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर में एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान-2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गोरखपुर में एक दिवसीय कार्यशाला जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला में बताया गया कि गोरखपुर में 40,000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए अभियान 12 सितंबर से 12 अक्तूबर तक जिले की सभी एम-पैक्स सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित होगा। कार्यशाला में जिला सहकारी बैंक के समस्त शाखा प्रबंधक, एम-पैक्स प्रभारी, सहकारी विभाग के अधिकारी और सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता नीरज कुमार मौजूद रहे। सदस्यता शुल्क और शर्तें सदस्य बनने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को न्यूनतम दो शेयर लेने होंगे। प्रत्येक शेयर का मूल्य 100, सदस्यता शुल्क 21 रुपये, किसान प...