रांची, जून 7 -- खलारी, संवाददाता। सीसीएल की एनके एरिया के कोयला खदान में एम परिवहन से जांच के बाद ही ट्रकों की इंट्री की जाएगी। इसको लेकर सीसीएल एनके एरिया के डिस्पैच ऑफिसर ने पत्र जारी किया है, जिसमें साफ तौर पर आदेश दिया गया है कि एम परिवहन जांच के दौरान फिटनेस फेल होने, टैक्स फेल होने समेत अन्य किसी तरह के कागज फेल होने पर कोयला खदान में इंट्री नहीं दी जाएगी। ज्ञात हो कि हिन्दुस्तान अखबार ने सीसीएल के एनके एरिया में बिना एम परिवहन जांच के ही लोकल सेल का कोयला लेने के लिए ट्रकों की इंट्री किए जाने की खबर को प्रमुखता से 26 मई के अंक में प्रकाशित किया था। जिसको लेकर सीसीएल एनके एरिया के चुरी डिस्पैच ऑफिसर ने एम परिवहन के माध्यम से कागजात की जांच के बाद ही ट्रकों की इंट्री करने का आदेश जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...