मेरठ, जुलाई 8 -- एम परिवहन एप से लोगों के वाहनों का डाटा चोरी कर ओला-उबर में इन गाड़ी नंबर को रजिस्टर्ड कराने वाले गिरोह का मेरठ पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह वाहन चिह्नित कर उनका नंबर नोट करता था। एम-परिवहन एप्लीकेशन से चिन्हित वाहन का सारा डाटा चोरी करता था। इसे कैब कंपनी में रजिस्टर्ड कराता था। स्वाट टीम और मेडिकल पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जागृति विहार निवासी किशोर शर्मा ने मुकदमा मेडिकल थाने में दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि स्विफ्ट डिजायर कार समेत राहुल निवासी सिवाया, मनोज निवासी सरधना और विकास निवासी मोदीपुरम समेत छह लोगों की कार एसबीआई के जोन ऑफिस पर टैक्सी के रूप में लगी हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी कार को ओला कैब कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करने का प्रयास किया तो खुलासा ह...