घाटशिला, दिसम्बर 17 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने एम. गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण मंगलवार को किया। दौरे के क्रम में कंपनी प्रबंधन से मुलाकात कर कंपनी के वर्तमान स्थिति पर विचार विमर्श किया। विधायक ने कंपनी के विस्तारीकरण को पूरे होने में लगने वाले समय के बारे में तथा उत्पादन क्षमता एवं कामगारों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कहा कि कंपनी में स्थानीय रोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराएं, कंपनी के सामाजिक उत्थान कोष से कंपनी क्षेत्र का विकास करें। उन्होंने कहा कि कंपनी मजदूरों को हर हाल में सुरक्षा मुहैया कराएं। परिसर में सुरक्षा के तमाम मापदंडों को अनुसरण किया जाए। विस्तारीकरण के बाद कंपनी नियम एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानिय कामगारों को 75 प्रतिशत रोजगार उपलब्...