मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- मोरना स्थित महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज में प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किये गये व शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने पर बल दिया गया। कॉलेज के प्रबन्धक अनुज कुमार व प्रधानाचार्य फुलचन्द्र द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किये। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रथय चरण में 161 विधार्थीयों की छात्रवृत्ति आई है। इसमें अनुसूचित जाति, सामान्य जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ी जाति के विद्यार्थी शामिल हैं। कक्षा 9 के 33 विद्यार्थी कक्षा 10 के 76, कक्षा 11 के 22 और कक्षा 12 के 30 विद्यार्थी शामिल हैं। प्रमाण पत्र वितरण में लिपिक दिपक कुमार शर्मा और सचिन कुमार जैन अध्यापक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...