चाईबासा, फरवरी 6 -- एम एल रुंगटा प्लस 2 उच्च रुंगटा विद्यालय गुरुवार को वर्ग दसवीं और 12वीं आर्ट्स,कॉमर्स तथा साइंस के छात्र-छात्राओं का विदाई दी गई। इसे लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसका आगाज प्रभारी प्राचार्या शिल्पा गुप्ता तथा अन्य शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया । प्राचार्या ने अपने संबोधन से द्वारा प्रेरणादायक सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।शिक्षिका उषा कुमारी ने स्वागत भाषण दिया गया। वर्ग नवम से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई है। इस सत्र में विभिन्न क्षेत्रों मैं बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले जैसे अनुशासन में जॉन सवैया तथा सरीना,उपस्थिति में ,बिरांग अलडा तथा सुमित्रा गोप , रेल परीक्षा में लखन कुदादा तथा मनीष पट पिंगुआ , बेस्ट ऑल राउंडर...