अंबेडकर नगर, मई 2 -- किछौछा, संवाददाता। अम्बेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ़ समेत आसपास के जिलों के खाड़ी देशों समेत अन्य देशों में काम कर रहे प्रवासी भारतीय मजदूरों के लिए एक अच्छी खबर है। अब जिले के इंडियन सोशल एक्टिविस्ट सैयद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान काम कर रहे प्रवासी मजदूरों के देशों में जाकर जमीनी हकीकत से रूबरू होते हुए वतन वापसी से लेकर अन्य मदद, लीगल एड मुहैया कराएंगे। जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर भगाही निवासी इंडियन सोशल एक्टिविस्ट सैयद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान को प्रसिद्ध संस्था एम इंडिया फोरम (लक्ष्य भारत मंच) ने ग्लोबल कम्युनिटी अफेयर्स का सचिव मनोनीत किया है। काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया के सहयोगी पार्टनर के रूप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और भारत में एम इंडिया फोरम कार्य करता है। ग्लोबल कम्युनिटी अफेयर्स का सचिव बना...