बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- एम-आशा एप काफी प्रभावी, आशा कर्मियों को मिलता रहेगा अलर्ट डिजिटल मिशन को मिलेगी गति, रोगियों की होगी रियल टाइम रिपोर्टिंग ग्रामीणों के स्वास्थ्य को सहेजने में होगी आसानी, लिखा पढ़ी करने से मिलेगी मुक्ति हरनौत, बिंद, एकंगर, सिलाव और हिलसा के स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण फोटो : आशा सदर : सदर अस्पताल में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं को एम-आशा एप की जानकारी देते प्रशिक्षक संदीप कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। एम-आशा एप काफी प्रभावी है। इसके माध्यम से संबंधित परिवार के सदस्यों के टीकाकरण, प्रसव समेत अन्य जानकारियों का अलर्ट आशा कर्मियों को मिलता रहेगा। इससे डिजिटल मिशन को गति मिलेगी। रोगियों की रियल टाइम रिपोर्टिंग की जा सकेगी। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों के स्वास्थ्य को सहेजने में आसानी होगी। उन्हें ...