देवघर, जून 2 -- देवीपुर,प्रतिनिधि। अनुमंडल दंडाधिकारी का न्यायालय देवघर के आदेश पर एम्स स्थित रामसागर मौजा में विवादित जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया गया है। जानकारी हो कि आवेदक रामसागर गांव निवासी प्रकाश राउत, पिता स्व. शंकर राउत के आवेदन पर देवघर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश थाना प्रभारी देवीपुर को भेजा गया है। एसडीएम देवघर के आदेश में थाना प्रभारी देवीपुर को कहा गया है कि पूर्व के आदेश के आलोक में अंचलाधिकारी देवीपुर का जांच प्रतिवेदन आने तक यथास्थिति बनाए रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...