मुंगेर, सितम्बर 22 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय किला क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक भवन में रविवार को प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा की आवश्यक बैठक हुई। अध्यक्षता संयोजक प्रो. विनय कुमार सुमन ने की। उन्होंने बताया कि मोर्चा के संघर्ष का ही परिणाम है कि इंजीनियरिंग कॉलेज, वाणिकी महाविद्यालय में पढ़ाई शुरू हो चुकी है और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मुंगेर विश्वविद्यालय भवन निर्माण को लेकर 22 सितंबर को जिला एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की संयुक्त टीम भूमि मालिकों से बैठक करेगी। संरक्षक नरेश सिंह यादव ने कहा कि अगली लड़ाई मुंगेर में एम्स की स्थापना और चिकित्सकों द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस के खिलाफ होगी। माले के जिला सचिव कामरेड दशरथ सिंह ने आरोप लगाया कि भूमि सर्वे के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है और जनता को आपसी संघर्ष म...