गोरखपुर, नवम्बर 19 -- गोरखपुर। एम्स में अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) रिजूरोहित श्रीवास्तव के अयोग्य होने के बाद उन्हें एम्स से हटा दिया गया है। हटाने के बाद एम्स को जानकारी मिली है कि 18 महीने में नौ लाख रुपये से ज्यादा अतिरिक्त सैलरी रिजूरोहित श्रीवास्तव ने ली है। इसकी जानकारी एम्स प्रशासन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय अब रिजूरोहित श्रीवास्तव के मूल विभाग से ज्यादा दी गई सैलरी की वसूली करने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए पत्र लिखने की तैयारी में एम्स है। एम्स की मीडिया सेल की चेयरपर्सन डॉ. आराधना सिंह ने बताया कि रिजूरोहित श्रीवास्तव एम्स से रिलीव हो चुके हैं। यहां से अब उनका कोई वास्ता नहीं है। इसकी जानकारी एम्स ने स्वास्थ्य मंत्रालय को दे दी है। बाक़ी स्वास्थ्य मंत्रालय अपने स्तर से फ़ैसला लेगा।

हिंदी...