हरिद्वार, मई 5 -- हरिद्वार। चंडी पुल क्षेत्र में एम्स ऋषिकेश से इलाज के बाद लौटते समय एक बुजुर्ग की पत्नी लापता हो गई। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ठाकुर सिंह निवासी चकफेरी, जिला मुरादाबाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 अप्रैल 2025 को वह अपनी पत्नी विमला देवी (62) के साथ एम्स ऋषिकेश से दवा लेकर लौट रहे थे। चंडी पुल के पास शौचालय जाने के लिए पत्नी को वहीं छोड़कर खुद गए थे, लेकिन वापस आने पर पत्नी गायब मिली। पत्नी के पास नीली साड़ी और आसमानी रंग का बैग था। उसमें दवाइयां व आधार कार्ड आदि थे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी रतेश शाह ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...