पटना, फरवरी 14 -- एम्स से अनीसाबाद तक के इलाके को निर्बाध बिजली मिलेगी। आंधी-तूफान या भीषण गर्मी में भी बिजली बाधित नहीं होगी। जल्द ही यह इलाका भूमिगत बिजली केबलिंग से जुड़ने जा रहा है। एम्स से दीदारगंज तक भूमिगत केबलिंग करने की योजना बनायी गई है। इसकी डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार की जा रही है। यह इलाका 26 किलोमीटर तक है, जिसमें 24 करोड़ की लागत आएगी। इस परियोजना में खगौल, गर्दनीबाग और कंकड़बाग-2 में आने वाले सभी बिजली प्रमंडलों को प्रस्ताव तैयार करने के लिए दिया गया है। बिजली चोरी पर लगेगी लगाम : शहर में हो रहे भूमिगत केबलिंग से बिजली चोरी की शिकायत में काफी कमी आएगी। साथ ही बिजली खंभों व तारों से होने वाले हादसों से भी लोगों को निजात मिलेगी। हाल ही में बिहटा में सड़क पर ओवर हेड तार गिरने के कारण पेसू के अभियंता की मौत हो गयी ...