रिषिकेष, जनवरी 6 -- एम्स ऋषिकेश ने मंगलवार को ड्रोन मेडिकल सेवा फिर से शुरू कर दी। मंगलवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर ड्रोन ने एम्स के हेलीपैड से टिहरी के लिए उड़ान भरा, जिसमें टिहरी स्थित बौराड़ी के लिए कई जरूरी दवाएं भेजी गईं। करीब 50 किमी का सफर ड्रोन ने तीस मिनट में पूरा किया। संस्थान शीघ्र ही इस सेवा को नियमित तौर पर सुचारु करेगा, जो स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होगी। 2023 में शुरू हुई थी ड्रोन सेवा उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले गंभीर मरीजों के उपचार में एम्स ऋषिकेश की ड्रोन मेडिकल सेवा फरवरी 2023 में शुरू की गई थी। इस दौरान संस्थान द्वारा समय-समय पर राज्य के टिहरी, चम्बा, हिंडोलाखाल, जुड्डा नीलकंठ, कोटद्वार और हरिद्वार स्थित रोशनाबाद सहित अन्य विभिन्न स्थानों तक ड...