गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स से उपचार कराकर ई-रिक्शा से घर जा रही दो बहनों की चेन चोरी हो गई। आरोप है कि मोहद्दीपुर में ई-रिक्शा पर बैठी बच्ची समेत महिलाओं ने उनकी चेन चोरी कर ली। बहनों की तहरीर पर केस दर्ज कर कैंट पुलिस सीसी फुटेज से जांच कर रही है। रामगढ़ताल थाना के पथरा की रहने वाली गीता त्रिपाठी और उनकी बहन सिकरीगंज थाना के पटखौली निवासी कुमुद पाठक सोमवार की सुबह एम्स में उपचार कराने गई थीं। दवा लेने के बाद दोपहर 12 बजे दोनों बहनें जीआरडी के पास ई-रिक्शा में बैठीं। गीता त्रिपाठी ने बताया कि चालक ई-रिक्शा मोहद्दीपुर चौराहे पर पहुंचा। जहां पहले से खड़ीं पांच महिलाएं, एक युवती और एक किशोरी को उसने बैठा लिया। जैसे ही ई-रिक्शा आगे बढ़ा, वैसे ही किशोरी और युवती ने दोनों बहनों का पैर दबाना शुरू कर दिया। वहीं एक महिला ...