नई दिल्ली, जनवरी 8 -- - नई दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के शुल्क सबसे कम नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी एम्स से कहा है कि वे अपने शुल्कों में यथासंभव समानता लाएं। दरअसल, नई दिल्ली समेत देशभर में चल रहे 19 एम्स में इलाज के अलग-अलग शुल्कों को लेकर सरकार को लंबे समय से शिकायतें मिल रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि हालांकि सभी एम्स अपने-अपने शुल्क निर्धारण के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन इसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए। किसी एक इलाज के शुल्क में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है लेकिन बहुत ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए। नई दिल्ली एम्स में इलाज के शुल्क सबसे कम हैं। हालांकि, इसकी वजह सरकार द्वारा उसे ज्यादा बजट दिया जाना भी है। जबकि ज्यादातर नए एम्स को कम बजट सरकार की तरफ से मिलता है, जिसकी भरपाई...