देवघर, मई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज संताल परगना के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल की अगुवाई में एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रो.डॉ. सौरभ वार्ष्णेय के साथ चेंबर प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक शनिवार को हुई। इस बैठक में एम्स और व्यापारिक समुदाय के बीच सहयोगात्मक अवसरों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल में संजय अग्रवाल के साथ संप चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि कुमार केशरी तथा संप चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव रितेश टिबरेवाल एवं कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल शामिल थे। इस संबंध में संप चैंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने कहा कि इस बैठक के दौरान एम्स में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने, सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों का समर्थन करने, सीएसआर-आधारित चिकित्सा आउटरीच को बढ़ावा दे...