गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर। एम्स में 2019 से सुरक्षा गार्ड के पद पर काम करने वाले 417 कर्मियों को निकालने के लिए एक माह का नोटिस दिया गया है। नोटिस मिलने के बाद पुरुष और महिला सुरक्षा गार्ड पर परेशान हो गए हैं। गार्डो का कहना है कि कोविड के दौरान ईमानदारी से ड्यूटी की गई। इसी नौकरी के सहारे कई गार्डों ने लोन भी ले रखा है। अगर नौकरी गई तो सड़क पर आ जाएंगे। गार्डों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उन्हें नौकरी से न निकाला जाए। बता दें कि एम्स में अब सेवानिवृत्त सैनिक गार्ड की ड्यूटी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...