गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स ने 23 वर्षीय युवक का हिप आर्थोस्कोपी सर्जरी कर नई जिंदगी दी है। छोटे चीरे और छोटे कैमरे का इस्तेमाल कर इस सर्जरी को अंजाम दिया गया है। यह ओपन सर्जरी के मुकाबले बेहद कम दर्द के साथ मरीज को जल्दी ठीक करने में मदद करता है। एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने सर्जरी करने वाली टीम को बधाई दी है। एम्स के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय भारती ने बताया कि 23 वर्षीय युवक ओपीडी में बाए कूल्हे की दर्द की शिकायत लेकर आया था। ओपीडी की जांच में किसी सटीक बीमारी की जानकारी नहीं हुई। इस पर हिप आर्थोस्कोपी का निर्णय लिया गया। सीनियर रेजिडेंट डॉ आशुतोष, डॉ. दिलीप ने कूल्हे की आर्थ्रोस्कोपी कर सर्जरी की। बताया कि हिप आर्थोस्कोपी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कूल्हे के जोड़ के अंदर ...