नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स में चिकित्सा सुविधाओं की पहचान उसके गुणवत्तापूर्ण इलाज से है। लेकिन, हाल ही में एम्स में मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले सलाइन की बोतल में शीशे का टुकड़ा मिलने का मामला सामने आया है। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बाकायदा डॉक्टरों के ग्रुप में इसे साझा कर शिकायत की। इसके बाद कई डॉक्टरों ने मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले कई अन्य चिकित्सा सामानों की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए और उसकी शिकायत की। इससे मरीजों का जीवन खतरे में पड़ने की बात भी कही गई। पहले तो एम्स ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी लेकिन इस संदर्भ में बार-बार पूछे जाने पर एम्स के मीडिया डिवीजन ने खराब गुणवत्ता का चिकित्सा सामान उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। एम्स के एक वरिष्ठ ...