रिषिकेष, नवम्बर 27 -- एम्स ऋषिकेश में वर्ल्ड प्रीमैच्योर जन-जागरूकता माह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। गुरुवार को नवजात शिशुओं की माताओं, उनके तीमारदारों को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया। एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि एम्स में समय से पूर्व जन्मे शिशुओं की देखभाल की गुणवत्ता एवं संख्या में वृद्धि हुई है। इसको लेकर जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है। समय से पहले जन्मे बच्चे वास्तव में आगे चलकर भविष्य में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वर्ल्ड प्रीमैच्योर जन-जागरूकता माह के तहत संस्थान में साइक्लोथॉन, पब्लिक टॉक, स्लोगन लेखन, क्विज, पोस्टर, स्टोन पेंटिंग, फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनके माध्यम से जनमानस को संदेश दिया गया। निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि शिशओं की देखभाल के नतीजों में सुधार लाने क...