रिषिकेष, नवम्बर 19 -- एम्स ऋषिकेश के केंद्रीय पुस्तकालय में बुद्धवार को तीन दिवसीय मेडिकल पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें चिकिसा शिक्षा, नर्सिंग, पैरामेडिकल और स्वास्थ्य विज्ञान से संबंधित उच्च गुणवत्ता की पुस्तकें प्रदर्शित की गईं। प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने किया। प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं को नवीनतम, साक्ष्य-आधारित और पाठ्यक्रम से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने का अवसर प्रदान करेगी। इससे न केवल मेडिकल के छात्र लाभांवित होंगे, बल्कि संकाय सदस्यों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों को भी लाभ प्राप्त होगा। डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने छात्रों और शिक्षकों के बीच पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने में पुस्तकालय टीम के प्रयासों की सराहना क...