नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। एम्स में अब इलाज के लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को इंतजार के दौरान और अधिक सहूलियत मिलेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एम्स परिसर में बनाए गए नए वेटिंग हॉल का उद्घाटन किया। यह सुविधा खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, जो लंबी प्रतीक्षा के दौरान बैठने और आराम करने की जगह की कमी से परेशान रहते थे। इस वेटिंग हॉल का निर्माण औद्योगिक समूह धानुका ग्रुप द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...