बागपत, फरवरी 18 -- बसा टीकरी गांव की रहने वाली एक महिला और उसकी दोस्त से दो लोगों ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपी जान से मरवा देने की धमकी दे रहे है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बसा टीकरी गांव की रहने वाली नेहा पत्नी रूपसिंह ने बताया कि उमेश कुमार गुप्ता निवासी बाल मुकुंद सोसायटी थाना नंदग्राम जिला गाजियाबाद से मेरी जान पहचान काफी समय से रही है। उमेश कुमार गुप्ता ने मुझे दिल्ली के एम्स अस्पताल के उच्चाधिकारियों से अच्छी जान पहचान होने की जानकारी दी। कहा कि मैं तुम्हारी जीएनएम की नौकरी एम्स में लगवा दूंगा, लेकिन सिक्योरिटी के लिए तुम्हे डेढ़ लाख रुपये जमा करने होंगे। वह उसकी बातों में आ गई। कुछ दिनों बाद ही उ...