गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल इलाके के विशाल कुमार को एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने 3.50 लाख रुपये हड़प लिए। एसएसपी के निर्देश पर सोमवार को शाहपुर पुलिस ने जंगल तुलसीराम बिछिया निवासी अविनाश कुमार गौड़ और उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल इलाके के झुंगिया बाजार स्थित फतेहपुर डिहवा निवासी विशाल कुमार ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि वह मरीज दिखाने के लिए गोरखपुर एम्स जाता था। इसी दौरान अविनाश कुमार गौड़ से मुलाकात हुई। अविनाश ने उनसे कहा कि वह ओपीडी इंचार्ज हैं। बातचीत के दौरान आरोपी ने कहा कि अगर तुम्हें नौकरी की जरूरत होगी तो बताना तुम्हें एम्स में नौकरी लगवा देंगे। आरोप है कि जनवरी में आरोपी ने पीड़ित को ...