वरिष्ठ संवाददाता, मई 17 -- एम्स गोरखपुर में नौकरी देने के नाम पर तीन लोगों से आठ-आठ लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपितों ने विश्वास में लेने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया था, जिसे लेकर ज्वाइनिंग के लिए जाने पर ठगी की जानकारी हुई है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पांच आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। खबर है कि आरोपितों ने कई और लोगों से भी ठगी की है, जिनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पहला केस कैंपियरगंज के धर्मपुर निवासी सच्चिदानंद मौर्य ने दर्ज कराया है। वह वर्तमान में शाहपुर के सर्वोदय नगर, बिछिया में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह एक प्राइवेट अस्पताल में काम करते हैं। उनकी मुलाकात झंगहा के राजधानी निवासी अतुल शर्मा से हुई। अतुल ने कहा कि वह अपने एक जानने वाले की मदद से एम्स में सरकारी नौकरी...