गोरखपुर, मई 8 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में बेरोजगार युवक से एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सीओ के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम तरकुलही निवासी रामकुमार सिंह सीओ गोरखनाथ को दिए गए तहरीर में बताया है कि वह बेरोजगार है। नौकरी की तलाश में अपने परिचित श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी अजय यादव से मिला। वह अपने पहचान वाले के पास जटेपुर उत्तरी निवासी राजशेखर यादव से जून 2019 में मुलाकात कराया। आरोप है कि बातचीत के बाद राजेशखर यादव ने कहा कि उसकी पहचान उपर तक है। वह एम्स में नौकरी लगवा देगा। इसके लिए रुपये खर्च करना होगा। पीड़ित उसके झांसे आकर...