देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के कालीराखा कुष्ठाश्रम रोड निवासी 25 वर्षीय शुभम कुमार वर्मा ने चार आरोपियों के खिलाफ लाखों रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया है। कुंडा थाना के ईशान अशोका रेजिडेंसी, फ्लैट संख्या- 301, ब्लॉक बी निवासी विक्रम कुमार, प्रीति देवी उर्फ प्रीति कुमारी, कार्तिक राउत और सुचित्रा देवी को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपी सीमावर्ती बिहार प्रांत अंतर्गत बांका जिला के बौंसी थानांतर्गत दलिया गांव निवासी बताए गए हैं। प्राथमिकी में जिक्र है कि आरोपी विक्रम कुमार और प्रीति देवी ने विश्वास दिलाया कि उनका फर्म प्रीति कंस्ट्रक्शन को दिल्ली और पटना मेट्रो सहित बिहार के अन्य क्षेत्रों में बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। बताया कि इस फर्म को देवघर एम्स में भी काम मिला है और निवेश करने पर सिर्फ तीन महीने में 60 प्रतिशत मुनाफा होगा, जि...