गोरखपुर, जून 8 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक बार फिर 50 शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें छह प्रोफेसर, पांच एडिशनल प्रोफेसर, 18 एसोसिएट प्रोफेसर और 21 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर डॉक्टर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून निर्धारित की गई है। शिक्षकों की कमी को देखते हुए सभी पदों पर अस्थायी नियुक्ति की जानी है। जबकि, इससे पूर्व इन पदों पर स्थायी नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन डॉक्टर नहीं मिले। एम्स में शिक्षकों की कमी का मुद्दा शुरू से ही छाया रहा है। एम्स में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कई बार वैकेंसी भी निकाली गई, लेकिन हर बार एम्स गोरखपुर को शिक्षक नहीं मिले। यही वजह है कि इस बार बड़े स्तर पर एक साथ 50 शिक्षकों के पदों पर अस्थायी नियुक्ति के लिए आवेदन मा...